काठमांडू। नेपाल में एक दुखद हादसा हुआ, जहां उत्तर प्रदेश नंबर की एक भारतीय यात्री बस मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। इस बस में कुल 43 लोग सवार थे। नेपाली सेना के प्रवक्ता कुमार नेउपाने ने बताया कि अब तक दुर्घटनास्थल से 41 शव निकाले जा चुके हैं। बस, जो यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट की थी, पोखरा से काठमांडू जा रही थी और तनाहुन जिले में दुर्घटना का शिकार हो गई।
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि महाराजगंज जिले के एसडीएम को नेपाल भेजा जा रहा है ताकि वहां राहत और बचाव कार्यों में सहायता मिल सके। नेपाल में भारतीय दूतावास भी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
नेपाल पुलिस के मुताबिक, यह बस 20 अगस्त को 8 दिन के परमिट के साथ रूपनदेही के बेलहिया चेक-पॉइंट से नेपाल में दाखिल हुई थी। यह चेक-पॉइंट गोरखपुर, भारत से जुड़ा हुआ है। जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया कि बस नदी में गिरकर किनारे पर जा अटकी थी।
महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में जलगांव जिले के कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। राज्य सरकार ने नेपाल दूतावास से संपर्क स्थापित कर लिया है, और जलगांव के कलेक्टर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के कलेक्टर के साथ लगातार संपर्क में हैं।
फडणवीस ने बताया कि घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है, और मृतकों के शवों को महाराष्ट्र लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय किया जा रहा है। इसके लिए महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन इकाई को निर्देश दिए गए हैं, और मंत्री गिरीश महाजन एवं अनिल पाटिल भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Like this:
Like Loading...