देहरादून की ओम सिटी मे होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। राजधानी देहरादून के देहराख़ास स्थित ओम सिटी मे होली का त्यौहार अत्यंत धूमधाम से नृत्य व संगीत के साथ मनाया गया। प्रातः से ही यहाँ स्थित पार्क मे यहाँ के नागरिक जुटने शुरू हो गए थे। पूर्णतः सुसज्जित पार्क मे दस बजे तक सभी ने संगीत के साथ नृत्य करना प्रारम्भ कर दिया था। सभी महिला, पुरुष एवं बच्चे बहुत देर तक नृत्य करते रहेगा तथा अबीर ग़ुलाल के साथ साथ फूलो द्वारा भी होली खेली गयी। पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत नाशते और दोपहर के भोजन का भी प्रबंध आयोजको द्वारा किया गया था।
इससे पूर्व रविवार की सांय को होलिका दहन पूरे धार्मिक रीति के साथ गया तथा संगीत के साथ लोगो ने नृत्य भी किया। कार्यक्रम के आयोजको मे ओम सिटी सोसाइटी के अध्यक्ष पुनीत मोहन गुप्ता, नवल वासुदेव, आशुतोष कर्ण, मुकेश गुप्ता, भूषण छाबरा, अभिनव, धीरज गर्ग, रिनीश अग्रवाल, राजीव मेहन, अभिषेक सिन्हा, संजय ड्यूडी, श्याम बंसल, डॉ हरिमोहन गोयल, महेंद्र अरोड़ा सहित भारी संख्या मे महिलाये व बच्चे सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *