मानसिक रूप से कमजोर लापता रंजन उर्फ सोनू को पता करने में करे मदद, जानिए खबर

पानीपत/ देहरादून | 20 जून 2023 दिन गुरुवार समय एक बजे दोपहर के करीब मॉडल टाउन पानीपत के रहने वाले गुलशन के बड़े पुत्र रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी उम्र 43 वर्ष है घर से कही निकल गया है | गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से अब तक यानी 6 दिन हो चुके है अभी तक रंजन उर्फ सोनू का पता नही चल पाया है | बताया जा रहा है कि रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है वह हरिद्वार में उपस्थित हो सकता है | पिता गुलशन द्वारा जानकारी दी गयी है कि रंजन उर्फ सोनू जो लापता है उनका रंग गोरा, कद 5′ 10″ , लंबूतरा चेहरा पतला शरीर जो काले रंग का पायजामा व सन्तरी रंग की टी शर्ट एंव पैरो में चप्पल डाल रखा है | पिता गुलशन ने अपील की है यदि किसी को भी मेरे पुत्र रंजन उर्फ सोनू के बारे में जानकारी मिले तो कृपया 9896043690, 9267800009 इस नम्बर पर सम्पर्क करें | उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *