एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष बने डॉ. बी.के.एस. संजय, देहरादून में हुआ सम्मान समारोह

???? सम्मान समारोह का आयोजन

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा पुरुकुल रोड स्थित हेरिटेज ग्रीन में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.के.एस. संजय को एम्स गुवाहाटी का अध्यक्ष नामित किए जाने पर संगठन की ओर से उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।

???? जस्टिस राजेश टंडन का संबोधन

पूर्व जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि एम्स संस्थान भारत में चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल के शीर्ष केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य हर नागरिक का मूल अधिकार है और केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 19 एम्स की स्थापना का निर्णय स्वास्थ्य सेवाओं को बड़े शहरों से बाहर तक पहुँचाने में ऐतिहासिक कदम है।

???? राष्ट्रीय अध्यक्ष का वक्तव्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह संजय को पूर्वोत्तर राज्यों में उत्कृष्ट रोगी देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के उद्देश्य से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रो. संजय एक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ, शोधकर्ता, लेखक, वक्ता और समाजसेवी हैं जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

???? डॉ. संजय की उपलब्धियाँ

डॉ. संजय के शोध कार्य जर्नल ऑफ बोन एंड जॉइंट सर्जरी, इंटरनेशनल ऑर्थोपेडिक्स, जर्नल ऑफ हैंड सर्जरी जैसी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया गया है। भारत सरकार ने वर्ष 2021 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत किया।

???? धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। अंत में डॉ. संजय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है और मैं समाज एवं चिकित्सा क्षेत्र में और बेहतर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

???? कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर अरविंद महाजन, एस.पी. सिंह, सुदर्शना बसक, सुमित बसक, शब्दावली भारद्वाज, गीता वर्मा, अधिवक्ता सुनीता रावत, सोनिया रावत, सुनील अग्रवाल, डॉ. दिनेश शर्मा, शशि टंडन और विजय कथूरिया समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *