देहरादून, 1 अक्टूबर 2025 उत्तराखंड सरकार के ‘जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को विकासखंड कालसी के सुदूरवर्ती क्षेत्र उटैल-बैसोगिलानी में एक वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, आपदा क्षति और अन्य मुद्दों से जुड़ी 166 समस्याएं दर्ज कीं। डीएम ने 56 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और शेष के लिए संबंधित विभागों को प्राथमिकता पर कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में 555 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला, जिसमें 442 की मुफ्त स्वास्थ्य जांच, 25 आयुष्मान कार्ड, 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 15 आधार कार्ड और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं। डीएम ने कठिन पहाड़ी रास्तों और धुंध के बीच पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं और तत्काल राहत के कदम उठाए।
शिविर की प्रमुख उपलब्धियां: त्वरित समाधान और योजनाओं का लाभ
शिविर में ग्राम थैना, उटैल, कहानैरा, भागना, वधाना, खतार, कोप्टी, भन्द्रोटा, गोथान, विसोई आदि गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। डीएम ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। प्रमुख उपलब्धियां:
- स्वास्थ्य सेवाएं: 442 लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच, जिसमें एलोपैथी (268) और होम्योपैथी (140) शामिल। 25 आयुष्मान कार्ड, 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 15 आधार अपडेशन और नए आधार कार्ड बनाए गए।
- कृषि और पशुपालन: ‘नई दिशा महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप’ को 5 लाख का फार्म मशीनरी बैंक और 4 लाख सब्सिडी चेक। शिव कृषक स्वयं सहायता समूह को 5 लाख और पशुपालक संदीप चौहान को 1.60 लाख का चेक। 50 पशुपालकों को मुफ्त दवाएं।
- पोषण और महिला सशक्तिकरण: 3 गोद भराई, 3 अन्न प्राशन, 3 कुपोषित बच्चों को पोषण किट, 10 किशोरी स्वच्छता किट, 5 महालक्ष्मी किट वितरित।
- समाज कल्याण: 62 वृद्धजनों को वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण (कमर बेल्ट, नी बेल्ट, छड़ी) और 2 दिव्यांगों को व्हीलचेयर। 6 वृद्धावस्था, 1 विधवा और 10 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत।
- पंचायती राज और राजस्व: 7 परिवार रजिस्टर नकल, 8 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 12 नए राशन कार्ड, 11 आय-जाति-स्थाई प्रमाण पत्र जारी।
- कृषि और उद्यान: 36 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, 68 को छोटे यंत्र-दवाएं, 23 को उद्यानिक औजार और बीज।
- अन्य: 33 श्रमिकों के श्रम कार्ड पंजीकरण, 14 युवाओं की करियर काउंसलिंग, 20 राशन कार्ड शिकायतों का समाधान, 7 बिजली बिल समस्याएं हल।
डीएम की त्वरित कार्रवाई: पानी, सड़क, बिजली समस्याओं पर फोकस
शिविर में सड़क और पेयजल लाइनों की क्षति से जुड़ी शिकायतें प्रमुख थीं। डीएम ने तत्काल निर्देश जारी किए:
- पेयजल: उटैल और सरसोना बैसोगिलानी में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम को आधे घंटे में एटीआर मांगी। कहानैरा में आपदा से प्रभावित लाइन और पुलिया के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आदेश।
- सड़क: कालसी में कूड़ा निस्तारण के लिए शासकीय भूमि चयन और जिला पंचायत के जरिए समाधान। बंजरा में सड़क रखरखाव के लिए पीएमजीएसवाई और लोनिवि को संयुक्त निरीक्षण कर हस्तांतरण का निर्देश। पंजिया मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान के लिए त्वरित कार्रवाई।
- बिजली: जौहर सिंह का 15 हजार का बिजली बिल रायफल फंड से माफ। कोप्टी से भुगताड तक नई बिजली लाइन के लिए सर्वे का आदेश। हरिपुर से कहानैरा को जोड़ने का आंगणन भेजा गया।
- कृषि और आपदा: अमराव में कृषि भूमि क्षति के लिए मुख्य कृषि अधिकारी को एक सप्ताह में आकलन रिपोर्ट मांगी। लखवाड़-व्यासी बांध प्रभावित लोहाडी गांव के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने का आश्वासन।
- स्वास्थ्य और शिक्षा: खतार में एएनएम सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए सीएमओ को निरीक्षण का आदेश। भन्द्रोटा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र और बैसोगिलानी में टीकाकरण केंद्र खोलने के निर्देश।
- मत्स्य पालन: क्षेत्रवासियों को योजना का लाभ न मिलने की शिकायत पर मत्स्य विभाग को कैंप लगाकर किसानों को जोड़ने का आदेश।
डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कोई भी शिकायत अनावश्यक लंबित न रहे। ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पहुंचा प्रशासन: धुंध और उबड़-खाबड़ रास्तों का सफर
उटैल-बैसोगिलानी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र तक पहुंचना आसान नहीं था। धुंध और उबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों के बावजूद डीएम सविन बंसल प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। यह शिविर सरकार की ‘जनता के द्वार’ पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
स्थानीय नेतृत्व की भागीदारी
शिविर में ब्लॉक प्रमुख कालसी मीरा चौहान, जिला पंचायत सदस्य रेखा नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश सिंह तोमर, ग्राम प्रधान गंभीर सिंह तोमर, चंदन सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन चौहान, पूर्णिमा चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार, एसडीएम योगेश मेहरा, एसडीएम चकराता प्रेमलाल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।