कार्यक्रम का आयोजन और शिकायतें
ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में 150 से अधिक लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे।
- अधिकतर शिकायतें भूमि विवादों से जुड़ी थीं।
- इसके अतिरिक्त नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन और विद्युत विभागों से संबंधित मामले भी सामने आए।
गरीब व असहाय महिला की मदद
चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने बताया कि वह असहाय व परित्यक्ता महिला हैं, जिनका मकान जर्जर हो चुका है और बारिश के पानी से टपकता है।
- डीएम ने घर की मरम्मत के लिए आपदा मद से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
- मुख्य चिकित्साधिकारी को उनका इलाज कराने और समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन की कार्रवाई करने को कहा।
भूमि विवादों पर त्वरित कार्रवाई
- प्रेमनगर निवासी भरत सिंह बुटोला ने वर्ष 2012 में खरीदी भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत की, जिस पर तहसीलदार विकासनगर को कार्रवाई के आदेश दिए गए।
- प्रेमनगर की शिव देवी ने आरोप लगाया कि बेटे ने जबरन संपत्ति अपने नाम करा ली है।
- सावित्री देवी ने शिकायत की कि बेटा उन्हें घर से निकाल रहा है और बेटी को मिली पैतृक भूमि पर कब्जे की कोशिश कर रहा है। इस पर तहसीलदार विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बुजुर्गों की गुहार
- कलम सिंह कृषाली ने बेटे द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की, जिस पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को भरण-पोषण अधिनियम में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
- 85 वर्षीय भगवती प्रसाद ने घर पर नाली न बनने की शिकायत की। डीएम ने पंचायतराज अधिकारी से रिपोर्ट तलब की।
अन्य शिकायतें
- बद्रीपुर के निवासियों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
- लखवाड़ निवासी लदुर सिंह ने बांध प्रभावित अनुग्रहित मुआवजा राशि न मिलने की शिकायत की, जिस पर एसएलएओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे और शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लिया।
देहरादून का यह जनता दर्शन कार्यक्रम चार घंटे तक चला, जिसमें डीएम ने मौके पर ही कई गंभीर समस्याओं का समाधान कराया। जनता के बीच यह कार्यक्रम प्रशासन पर भरोसा और मजबूत जनसंपर्क का प्रतीक बनता जा रहा है।