नगर निकाय चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

मुख्य बिंदु:

  • निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव कराने के लिए दिशा-निर्देश
  • नोडल अधिकारियों को अपनी तैयारियां अलर्ट मोड में रखने के निर्देश
  • सभी विभागों में टीम भावना और समन्वय की आवश्यकता

निष्पक्ष चुनाव के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश

देहरादून, आजखबर।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) सविन बंसल की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न नोडल और सह-नोडल अधिकारियों को शामिल किया गया। जिलाधिकारी ने इस चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चुनौतीपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, लोकसभा और विधानसभा चुनावों से अधिक चुनौतीपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए टीम भावना और बेहतर आपसी समन्वय का होना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पालन गंभीरता से करने और अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया, क्योंकि चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है।

निर्वाचन प्रक्रियाओं के लिए कार्य योजना तैयार

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी एक विस्तृत कार्य योजना बनाएं और अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक पालन करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को सामग्री वितरण और चुनाव टीमों की रवानगी के लिए स्थानों का चयन करने और समुचित व्यवस्थाएं गाइडलाइन के अनुसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इन सभी अधिकारियों को चुनावी तैयारियों के कार्यों में बेहतर समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *