146 शिकायतें हुईं दर्ज
देहरादून, आजखबर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्ण सभागार में जनता दरबार आयोजित किया, जिसमें कुल 146 शिकायतें दर्ज की गईं।
समस्याओं का मौके पर निस्तारण
जिलाधिकारी ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
प्रमुख शिकायतें
जनता दरबार में राजपुर रोड पर सड़क किनारे बह रहे सीवर के पानी, खुले में पिलाई जा रही शराब और असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों पर कसी जा रही फब्तियों की शिकायतें प्राप्त हुईं।
महिला की भवन क्षति की शिकायत
चकराता निवासी एक महिला ने अपने क्षतिग्रस्त भवन की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनता के सेवक
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं और उनकी शिकायतों का निस्तारण करना हमारा कर्तव्य है।
अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
यदि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
प्रमुख अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, शालिनी नेगी, कुम कुम जोशी, स्मृति परमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसीलदार विकासनगर और चकराता वर्चुअल माध्यम से जुड़े।