देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में आज 108 शिकायतें दर्ज की गईं। इन शिकायतों में अधिकांशत: भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, सिंचाई सम्बंधित मुद्दे, धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें, समाज कल्याण योजनाओं की धोखाधड़ी, पेंशन वितरण, कॉलेज के पास ठेके खिलवाने, टेलीकॉम टावर लगाने का मामला, और भोजन आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों और कानूनी अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि संबंधी शिकायतों पर पटवारी की रिपोर्ट के बाद अपनी निरीक्षण करें और संबंधित मामलों में कार्रवाई करें।
जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनको नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जा दिया गया है, और एक अन्य मामले में नगर निगम द्वारा भूमि विक्रय करने की बात बोलकर धन लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अन्य शिकायतों में रायपुर के एक आबादी भरे क्षेत्र में छत पर टावर लगाने की शिकायत पर एमडीडीए को मानक कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए, और बालावाला में भगवानदास कालेज के पास सिंचाई गुल खोलने के लिए तहसीलदार से कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अन्य सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने विभागों के मामलों में निरीक्षण और कार्रवाई के निर्देश दिए।