जनता दरबार में समस्याओं की बाढ़, 140 से अधिक शिकायतें हुई दर्ज
देहरादून कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान भूमि विवाद, घरेलू कलह, पेंशन, सड़क, जल निकासी, रोजगार, शिक्षा व आर्थिक सहायता जैसी समस्याओं से जुड़ी कुल 140 शिकायतें दर्ज की गईं।
कई शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी ने ज्यादातर शिकायतों को मौके पर ही हल करने के निर्देश दिए। कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट व कार्रवाई की भी मांग की गई।
लाइसेंसी हथियार से परिवार को धमकाने पर लाइसेंस निलंबित
रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने आरोप लगाया कि तलाक के बावजूद पिता उन्हें और उनकी मां को लाइसेंसी बंदूक से डराते हैं। डीएम ने तत्काल हथियार का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश दिया।
जल निकासी समस्या पर सख्त निर्देश
मान सिंह वाला निवासी किरण गोयल ने बताया कि जल निकासी न होने से बारिश में घरों में पानी भर जाता है। डीएम ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी।
पुराने आदेशों की अनदेखी पर नाराजगी
विकासनगर के हुकुम सिंह के भूमि सीमांकन मामले में अनावश्यक देरी पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए डीएफओ व एसडीओ कालसी को एक सप्ताह में समाधान का निर्देश दिया।
दिव्यांग पेंशन की तत्काल स्वीकृति के आदेश
टीकाराम शर्मा, 60 वर्षीय दिव्यांग ने पेंशन की गुहार लगाई। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजा और जांच कर तत्काल पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
कैंसर पीड़िता को मिलेगा इलाज व आर्थिक सहयोग
किशनपुर निवासी रेनू सिंह ने बताया कि कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद पति छोड़ चुका है और बेटे के साथ अकेली रह रही हैं। डीएम ने रायफल क्लब से आर्थिक सहायता प्रस्ताव, और अच्छे अस्पतालों से सम्पर्क कर इलाज कराने के निर्देश दिए।
विधवा महिला को आर्थिक सहयोग और स्वरोजगार योजना में जोड़ा गया
पति की मृत्यु के बाद बच्चों का पालन कर रही साहनी को रायफल क्लब से सहायता तथा स्वरोजगार योजना में शामिल करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य कारणों से वह काम नहीं कर पा रही थी।
शिक्षा में रुचि रखने वाली सुहानी को मिली मदद
सुहानी, जो आर्थिक कठिनाई के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर थी, को नंदा-सुनंदा योजना के तहत सहायता दी जाएगी। वहीं विधवा कविता की पेंशन स्वीकृत कर उनकी बेटी की पढ़ाई फिर से शुरू कराई गई।
साहिना को मिलेगा प्रशिक्षण और मासिक वजीफा
गरीब वर्ग से आने वाली साहिना को जीएमडीआईसी के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण और ₹7500 प्रतिमाह वजीफा मिलेगा।
अनाथ पोतों के साथ पहुंची उषा देवी को राहत
उषा देवी ने बताया कि उसके बहू-बेटे की आकस्मिक मृत्यु हो गई। डीएम ने दोनों बच्चों को 4-4 हजार की मासिक सहायता और माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराने के आदेश दिए।
शिक्षकों के उत्पीड़न व स्कूल फीस वृद्धि पर संज्ञान
विजन इंडिया सर्विसेज द्वारा मानदेय में नाममात्र बढ़ोतरी को लेकर प्रशिक्षकों ने शिकायत की। डीएम ने शिक्षा सचिव से उचित समाधान का अनुरोध किया।
कैब्रियन हॉल स्कूल द्वारा फीस वृद्धि पर गंभीर रुख अपनाते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूर्व कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
समापन व उपस्थिति
इस मौके पर एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।