जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत

19 दिसंबर 2024 को देहरादून में दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में फूलचंद नारी शिल्प की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद, कलावती उनियाल बालिका जूनियर हाई स्कूल, भंडारी बाग के छात्रों ने नंदा राजजात यात्रा पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।

स्वागत गीत और संबोधन

श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज, चुक्खुवाला के छात्रों ने कल्पना बंसल के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में छात्रों को सादा जीवन और उच्च विचार अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सरकारी स्कूलों से पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने छात्रों को एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने का महत्व बताया।
जिला शिक्षा अधिकारी पी.एल. भारती ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।

मॉडलों का प्रदर्शन

प्रदर्शनी में लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें शामिल थे:

  • हेलमेट विद वाइपर
  • मल्टी परस्पर स्टिक
  • एंटी-स्लीपिंग ग्लास
  • सेंसर बेस्ड हेलमेट
  • वाइल्डलाइफ कोलिजन प्रिवेंशन मोड
  • ड्राइवर स्लीप कंट्रोल
  • फार्मिंग टूल्स

निर्णायक मंडल और मूल्यांकन

निर्णायक मंडल में एनआईएफ की वैज्ञानिक दीप्ति जगूड़ी, डॉक्टर राकेश जुगराण (सेवानिवृत्त प्राचार्य, डाइट), और डॉ. ज्ञानेंद्र अवस्थी (एचओडी, डॉल्फिन इंस्टीट्यूट) ने मॉडल का मूल्यांकन किया।

आयोजकों का धन्यवाद

जिला समन्वयक सुधीर कांति ने श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज के प्रबंधक जसबीर मारवाह और प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

विशिष्ट उपस्थिति

कार्यक्रम में राज्य विज्ञान समन्वयक अवनीश उनियाल, प्रधानाचार्य अवनीश बर्थवाल, खंड समन्वयक दलजीत सिंह, और मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *