20 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का समापन मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल ने किया। उन्होंने 17 बाल विज्ञानियों को पुरस्कृत कर इस आयोजन का समापन किया।
मॉडल प्रदर्शनी एवं मूल्यांकन
द्वितीय दिवस पर 30 से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इन मॉडलों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. राकेश जुगरण, डॉ. दीप्ति जगूड़ी और डॉ. ज्ञानेंद्र अवस्थी द्वारा किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज की साइंस लैब और टिंकरिंग लैब का निरीक्षण किया। यहां विद्यालय के साइंस शिक्षक अभिषेक गुप्ता और छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया।
संबोधन में प्रेरणा
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में छात्रों और शिक्षकों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने थॉमस अल्वा एडिसन का उदाहरण देकर छात्रों को बार-बार प्रयास करने और असफलताओं से सीखने की प्रेरणा दी।
राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागी
राज्य स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। चयनित छात्रों में शामिल हैं:
- सात्विक रावत (आर्मी पब्लिक स्कूल)
- सानिया (सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज)
- वैष्णवी गुप्ता (जीजीआईसी अजबपुर)
- शालू (कलावती जूनियर हाई स्कूल)
- कृपा रावत (केवी ओएफडी)
- दीपक जी (यूपीएस विकास नगर)
- अन्य प्रतिभागियों के नाम भी इस सूची में सम्मिलित हैं।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक सुधीर कांति और खंड समन्वयक दलजीत सिंह ने आयोजन समिति, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, संजय मौर्य, आरती ममगाईं समन्यक रायपुर ब्लॉक, अंजना बिष्ट, राजेश सिंह सोलंकी, आशीष डबराल, नरेश कोटनाला, महावीर प्रसाद सेमवाल, कामना डिमरी, विनोद पाण्डेय, भावना नैथानी, गीता नेगी, नीलम, कल्पना बंसल, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रवजीत कौर, चांदनी, डॉक्टर वंदना खंडूरी, राखी बिष्ट, अभिषेक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजकिशोर, मंजू सेमवाल, रविंदर जस्सल, एवं सभी समिति के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।