गांधी परिवार की जांच से बौखलाई कांग्रेस, प्रदर्शन तिलमिलाहट का नतीजा: नरेश बंसल

देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों को “भ्रष्टाचार की पोल खुलने की तिलमिलाहट” करार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कहा कि गांधी परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से बौखलाकर कांग्रेस सड़कों पर हंगामा कर रही है।

भ्रष्टाचार को ढकने की कोशिश कर रही कांग्रेस – बंसल

बंसल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार, जिसे 1937 में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर शुरू किया था, आज कांग्रेस पार्टी द्वारा निजी संपत्ति में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और वर्तमान में बेल पर बाहर हैं।

यंग इंडिया बना निजी एटीएम – भाजपा का आरोप

उन्होंने विस्तार से बताया कि:

कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये का लोन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को दिया।
बाद में सिर्फ 50 लाख में यंग इंडिया नामक कंपनी के जरिए AJL का अधिग्रहण कर लिया गया।
इस कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की 76% हिस्सेदारी है।
हजारों करोड़ की संपत्ति गांधी परिवार के नियंत्रण में चली गई।
यंग इंडिया को एक चैरिटेबल संस्था बताया गया, पर आज तक कोई चैरिटी कार्य सार्वजनिक नहीं हुआ।

ईडी जांच और कोर्ट की प्रक्रिया से बचना चाहती है कांग्रेस

नरेश बंसल ने कहा कि ईडी की गाइडलाइन के तहत जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की गई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी सहयोग करने की बजाय न्याय प्रक्रिया पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को कोर्ट में पेशी को लेकर कांग्रेस का यह प्रदर्शन उसी दबाव रणनीति का हिस्सा है।

धरना देने का अधिकार है, लूटने का नहीं – बंसल का तंज

भाजपा नेता ने कहा कि “कांग्रेस को धरना देने का अधिकार है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का नहीं।” उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड के साथ किए गए कृत्य में सिर्फ अखबार ही नहीं बल्कि देशभक्तों की भावना का भी अपमान हुआ है।

राजनीतिक पार्टी का निजी कंपनी को फंड देना गैरकानूनी

बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने जो 90 करोड़ का लोन AJL को दिया, वह गैरकानूनी है क्योंकि राजनीतिक दल अपने फंड का उपयोग किसी निजी संस्था में निवेश के लिए नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित कॉर्पोरेट षड्यंत्र है।

कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट भी गई, पर राहत नहीं मिली

उन्होंने बताया कि सोनिया और राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, जिसमें कार्रवाई खारिज करने की मांग की गई, लेकिन कोर्ट से सिर्फ इतना मिला कि वे वकील के माध्यम से पेश हो सकते हैं, खुद नहीं।

गंभीर सवाल और कटाक्ष

बंसल ने कांग्रेस पर कई सवाल उठाए:

कांग्रेस कोर्ट में संतोषजनक जवाब क्यों नहीं देती?
क्या देशभक्तों के नाम पर जमा संपत्ति को कब्जाना उचित है?
हरियाणा में 3 करोड़ की ज़मीन को कुछ ही दिनों में 58 करोड़ में बेचना – यह किस तरह का डेवलपमेंट मॉडल है?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मौजूदा प्रदर्शन जनता को गुमराह करने और कोर्ट को प्रभावित करने की साजिश है।

पत्रकार वार्ता में ये नेता रहे मौजूद:

कुलदीप कुमार (प्रदेश उपाध्यक्ष)
मधु भट्ट (दायित्वधारी)
राजेंद्र सिंह नेगी (प्रदेश सह मीडिया प्रभारी)
सुनीता विद्यार्थी (प्रदेश प्रवक्ता)
राजीव तलवार (संपर्क प्रमुख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *