चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन की अपील
मुख्यमंत्री का विकास पर जोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चोपता और तल्ला नागपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए कार्तिकेय स्वामी को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने, लोधला गांव को वन अधिनियम से मुक्त कर सड़क सुविधा देने, और चंद्रनगर में आईटीआई भवन निर्माण जैसे वादे किए।
कांग्रेस पर निशाना
सीएम धामी ने कांग्रेस पर “सनातन विरोध” और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की संभावित जीत से विपक्ष बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है।
केदारघाटी के विकास की गाथा
मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और चार धाम यात्रा में आई क्रांति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम बताया।
- 2013 की आपदा के बाद जहां 40,000 यात्री ही केदारनाथ पहुंचे थे, वहीं 2023 में यह संख्या 20 लाख तक पहुंच गई।
- केदारधाम के पुनर्निर्माण के लिए ₹2000 करोड़ से अधिक निवेश किया गया।
- उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रयासों से बाबा केदार की भूमि को नई पहचान मिली है।
विकास कार्य और योजनाएं
सीएम धामी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि
- चारधाम यात्रा पहाड़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनी है।
- युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नकल निरोधक कानून लागू किया गया, जिसके तहत 100 से अधिक माफिया जेल में हैं और 19,000 नौकरियां युवाओं को दी गई हैं।
- यूसीसी, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा निरोधी कानून जैसे फैसले लिए गए।
आशा नौटियाल को समर्थन की अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से दिवंगत विधायक शैला रानी बहुगुणा के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आशा नौटियाल को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आशा जी ने तीन दशक से क्षेत्र के लिए काम किया है और दो बार विधायक रहते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है।
भाजपा को जनसमर्थन
इस दौरान दर्जनों ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ली, और उपनल कर्मचारी संगठन ने भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की।