सीएम धामी ने किया सुरकंडा मां जागर विमोचन, बोले— देवभूमि की आस्था से कोई समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने ‘भगवती सुरकंडा मां दिव्य जागर’ समारोह में की शिरकत, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण का किया संकल्प

देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित भगवती सुरकंडा मां दिव्य जागर विमोचन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि के देवत्व को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जागर गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण द्वारा प्रस्तुत जागर का विमोचन किया गया।


लोक संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जागर परंपरा, उत्तराखंड की गूढ़ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत है। इसमें केवल शब्द नहीं, बल्कि शक्ति और भक्ति की अनुभूति होती है। यह प्रयास नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।


लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने मंच से साफ कहा कि राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसे कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक 60 से अधिक ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। चारधाम यात्रा और सावन मास के दौरान यह अभियान और अधिक तेज़ी से चलेगा।


राजकीय सेवाओं में पारदर्शिता की बात

सीएम धामी ने युवाओं से कहा कि अब सरकारी नौकरियों में चयन का एकमात्र आधार मेरिट, प्रतिभा और योग्यता होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजकीय सेवाएं अब निष्पक्ष और पारदर्शी हैं, युवा मेहनत और विश्वास से तैयारी करें।


सांस्कृतिक धरोहरों के विकास और संरक्षण पर फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार मानसखंड के मंदिरों के सौंदर्यीकरण, गंगा कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर, और श्री बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों पर तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सुरकंडा देवी मंदिर तक रोपवे की सुविधा राज्य सरकार ने ही शुरू करवाई है।


विकास के साथ विरासत को जोड़ने की पहल

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी के “विकास भी, विरासत भी” के मंत्र को उत्तराखंड सरकार पूर्ण निष्ठा से आगे बढ़ा रही है। धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के साथ-साथ आधुनिक विकास को भी समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है।


मुख्य वक्तव्य और उपस्थिति

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जागर गायक प्रीतम भरतवाण, तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *