देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार में आयोजित महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को स्मरण करते हुए ट्रस्ट द्वारा पिछले पांच दशकों में समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और धार्मिक कार्यों में दिए योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नव निर्मित भवन में बने घाट आध्यात्मिक साधना के केंद्र बनेंगे और सामाजिक एकता को मजबूती देंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी।
तीर्थ स्थलों पर सेवा कार्यों की सराहना
सीएम धामी ने कहा कि यह ट्रस्ट हरिद्वार ही नहीं, वृंदावन में भी अत्याधुनिक भवनों और सत्संग हॉल का संचालन कर रहा है। साथ ही अयोध्या में भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त आश्रम का निर्माण कार्य जारी है।
महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का किया स्मरण
मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए “एक ईंट, एक रुपया” के सिद्धांत को सामूहिक उत्तरदायित्व और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए केदारनाथ आपदा और कोविड-19 महामारी जैसी आपदाओं में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।
मोदी सरकार की नीतियों का किया उल्लेख
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में चल रही योजनाओं जैसे वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया, और स्टार्टअप इंडिया का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन पहलों के कारण उत्तराखंड आज ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्टअप रैंकिंग में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।
हरिद्वार के विकास की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार के समग्र विकास के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स को संवाद के माध्यम से आगे बढ़ा रही है। 50 से 60 वर्षों की भविष्यगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, महापौर किरण जैसल, ट्रस्ट के प्रधान गणपत लाल गोयल, महामंत्री दिवान चंद गुप्ता, डॉ. नंद किशोर गर्ग, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विधायक आदेश चौहान, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।