रक्षाबंधन समारोह में सीएम धामी: मातृशक्ति को समर्पित योजनाओं का ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में उपस्थित हैं। उन्होंने अपील की कि प्रदेश की किसी भी बहन-बेटी को किसी प्रकार की परेशानी होने पर सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करना चाहिए। धामी रविवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल, गढ़ीकैंट, देहरादून में आयोजित रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए।

महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए जल्द ही “जल सखी योजना” शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, बिल वितरण, वसूली और रखरखाव का कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

मातृशक्ति के लिए केंद्र और राज्य की पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं का अंत जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण, स्वयं सहायता समूहों को करोड़ों की आर्थिक मदद और “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड के माध्यम से उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया है।

महिला समूहों की उपलब्धियाँ

धामी ने बताया कि “लखपति दीदी योजना” के अंतर्गत 1.63 लाख से अधिक महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं। वहीं “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” के जरिए 30 हजार से अधिक महिलाएँ 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं।

केंद्रीय मंत्री की सराहना

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए जल जीवन मिशन और हर घर शौचालय जैसी योजनाओं पर अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा गया है।

कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएँ रहीं उपस्थित

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा जोशी समेत प्रदेशभर की महिलाएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *