भाजपा प्रत्याशी सौरभ  के समर्थन में सीएम धामी ने की विशाल जनसभाएं

भाजपा प्रत्याशी सौरभ  के समर्थन में सीएम धामी ने की विशाल जनसभाएं

धर्मपुर और मसूरी में जनसभाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में धर्मपुर और मसूरी विधानसभा क्षेत्रों में विशाल जनसभाएं की। इन सभाओं में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता ने भाग लिया। सीएम धामी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि सौरभ थपलियाल एक युवा और संघर्षशील नेता हैं, जो शहर के विकास के लिए समर्पित हैं।

कांग्रेस पर लगाए भ्रम फैलाने के आरोप

सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बस्तियों को उजाड़ने जैसी झूठी बातें फैला रही है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि कोई भी बस्ती उजाड़ी नहीं जाएगी।

सौरभ थपलियाल को बताया योग्य प्रत्याशी

मुख्यमंत्री ने सौरभ थपलियाल को एक साधारण पृष्ठभूमि से उभरे हुए नेता बताते हुए कहा कि उनके पास शहर के विकास का एक स्पष्ट विजन है। उन्होंने थपलियाल के आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि यह जनता के समर्थन का परिणाम है।

ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील

सीएम धामी ने केंद्र, राज्य और निगम में भाजपा की सरकार को “ट्रिपल इंजन सरकार” बताते हुए कहा कि इससे विकास की रफ्तार तीन गुना बढ़ेगी। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और पिछड़ों के जीवन में सुधार लाने का काम किया है।

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को 30% आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण और नकल विरोधी कानून जैसे कई अहम निर्णय लिए हैं। उन्होंने समान नागरिकता कानून (यूसीसी) को जल्द लागू करने का वादा भी किया।

जनता से की अपील

मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास और जनकल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ हर नागरिक को मिलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद नेता और कार्यकर्ता

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, विनोद चमोली और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सौरभ थपलियाल को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *