खनसर घाटी स्थित माइथान पहुंचे मुख्यमंत्री, जन्माष्टमी महाकौथिग कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

गैरसैंण।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जनपद के गैरसैंण विकासखंड के माईथान, खनसर में आयोजित “जन्माष्टमी महाकौथिग” में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के मंगल दलों के लिए 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही रामगंगा नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, मालकोट में पुल या वैली ब्रिज बनाने, माईथान में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, शिशु मंदिर माईथान को सीएसआर के माध्यम से धनराशि प्रदान करने और विनायकधार-कस्बीनगर मोटरमार्ग के शीघ्र निर्माण की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि माईथान क्षेत्र मां-भगवती का पवित्र स्थल है और यहां की समृद्धि और संपन्नता में उनकी कृपा है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कई वर्षों से यह मेला सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है, जो हमारी संस्कृति का एक प्रमुख हिस्सा है। खनसर घाटी का यह महाकौथिग आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और इनमें नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है। इसके साथ ही लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का अवतरण अन्याय और अधर्म के नाश के लिए हुआ था और गीता के रूप में उनके उपदेश आज भी हमें प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष रूप से मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें महिलाओं को बिना ब्याज के तीन लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, “हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड” के माध्यम से महिला समूहों के उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा, मेला समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *