मुख्यमंत्री ने चंपावत जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का किया लोकार्पण

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

चंपावत/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चंपावत जिला अस्पताल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान 5 करोड़ 18 लाख 68 हजार रुपये की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा कर मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

आदर्श जनपद चंपावत की ओर एक और कदम

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चंपावत जिला आदर्श जनपद बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले में विकास कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीटी स्कैन मशीन की सुविधा मिलने से अब जिले के मरीजों को स्कैनिंग के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना को भी साकार करने में मदद मिलेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। जिला अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। सीटी स्कैन मशीन के संचालित होने के बाद अब मरीजों को अपने ही जिले में यह सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन्हें बाहरी जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती लगातार की जा रही है, और जहां अभी तैनाती नहीं हुई है, वहां भी शीघ्र ही विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी।

पलायन पर रोक और सीमांत क्षेत्रों को लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि जनपद में क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो जल्द ही पूर्ण होगा। बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से क्षेत्र में पलायन पर भी रोक लगेगी और सीमांत क्षेत्रों के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित कई अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *