मुख्यमंत्री ने जनसेवा को समर्पित योजनाओं की दी सौगात
रुद्रपुर/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुद्रपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 40 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया और राज्य के सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
रोड शो के साथ हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री ने गल्ला मंडी से मेन बाजार होते हुए भव्य रोड शो किया, जिसमें जनता, विभिन्न संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा और मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री गांधी पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया।
40 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री धामी ने 7 योजनाओं का शिलान्यास (30 करोड़ रुपये) और 7 योजनाओं का लोकार्पण (10 करोड़ रुपये) किया। इन योजनाओं में गौशाला निर्माण, शमशान घाट सुधार, सब्जी मंडी जीर्णोद्धार, ग्रीन पार्कों का सौंदर्यीकरण, हाईटेक शौचालय निर्माण, वेंडिंग जोन निर्माण, वेस्ट प्लांट एवं एफएसटीपी सेंटर निर्माण शामिल हैं।
प्रमुख योजनाएँ:
- गौशाला निर्माण – 4.94 करोड़ रुपये
- शमशान घाट सौंदर्यीकरण – 60 लाख रुपये
- नगर निगम क्षेत्र में सब्जी मंडी जीर्णोद्धार – 49 लाख रुपये
- 5 ग्रीन पार्कों का सौंदर्यीकरण – 39 लाख रुपये
- 4 हाईटेक शौचालय निर्माण – 1.65 करोड़ रुपये
- वेंडिंग जोन का निर्माण – 6 करोड़ रुपये
- वेस्ट प्लांट निर्माण – 1.71 करोड़ रुपये
- एफएसटीपी सेंटर निर्माण – 1.71 करोड़ रुपये
वेंडिंग जोन में लाभार्थियों को मिली दुकानें
मुख्यमंत्री ने वेंडिंग जोन में 15 गरीब रेडी-ठेली वालों को दुकानों की चाबियां सौंपी, जिससे उनकी आजीविका को नया संबल मिलेगा।
जन सेवा प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने 9 जन सेवा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ 30 मार्च 2025 तक विभिन्न विधानसभाओं में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
हंस स्पोर्ट्स अकादमी और वेंडिंग जोन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने हंस स्पोर्ट्स अकादमी और वेंडिंग जोन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी बैडमिंटन खेला और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया।
राज्य के विकास पर मुख्यमंत्री का वक्तव्य
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार सतत प्रयासरत है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि:
- सड़कों और हवाई सेवाओं का विस्तार – “उड़ान योजना के तहत हेली सेवाओं का विस्तार किया गया है।”
- शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं में सुधार
- रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 30 से अधिक नीतियों को लागू किया गया
- होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना से लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है
- किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाई गई और ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है
बंगाली समाज को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्रों में “पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित” शब्द नहीं लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को नजूल भूमि का मालिकाना हक दिया गया है ताकि वे निश्चिंत होकर अपने घर बना सकें।
नीति आयोग रैंकिंग और बेरोजगारी दर में सुधार
मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य (SDG) इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है। साथ ही, बेरोजगारी दर 4.4% तक कम कर दी गई है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।
महापौर ने रखी 20 सूत्रीय मांगें
महापौर विकास शर्मा ने अटरिया माता मंदिर सौंदर्यीकरण, बगवाड़ा से तीन पानी डाम तक सड़क चौड़ीकरण, मुख्य बाजार में फुटपाथ निर्माण, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सिटी पार्क निर्माण जैसी 20 सूत्रीय मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, प्रशासक जिला पंचायत रेनू गंगवार, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।