‘रौ’ में दिखे मुख्यमंत्री धामी, कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए जवाबी आरोप

केदारनाथ यात्रा से जुड़े आरोपों का दिया सिलसिलेवार जवाब

देहरादून/रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अपने तकरीबन आधे घंटे के भाषण में मुख्यमंत्री धामी ने न केवल केदारनाथ क्षेत्र के विकास में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, बल्कि कांग्रेस के नेताओं हरीश रावत और गणेश गोदियाल पर भी आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने क्षेत्रवाद और केदारनाथ यात्रा को कैंचीधाम की ओर मोड़ने के आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पर चुनावी प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस पर चुनावी मुद्दों की कमी का तंज, आरोपों का सिलसिलेवार खंडन

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई वास्तविक मुद्दे नहीं हैं, इसलिए वे झूठे आरोप और अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास के मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह केवल प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों के आग्रह पर हुआ था, जिसके बाद कैबिनेट ने निर्णय लिया कि चारधाम के नाम से कोई और मंदिर न बनाया जाए। धामी ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि उनके शासनकाल में मुंबई में बदरीनाथ मंदिर का शिलान्यास क्यों किया गया और चारधाम के नाम पर कानून क्यों नहीं बनाया गया।

केदारनाथ आपदा के दौरान कांग्रेस की भूमिका पर सवाल

धामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी उत्तराखंड में आपदा आती है, तो वे ग्राउंड जीरो पर तुरंत पहुंचते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ में आपदा आने पर वे दोपहर तक प्रभावितों के बीच पहुंच गए थे और राहत कार्य में तेजी लाई। इसके विपरीत, 2013-14 की आपदा के समय कांग्रेस की सरकार ने प्रभावितों की मदद में कोताही बरती थी। धामी ने कहा कि कांग्रेस नेता उस समय विदेश दौरे पर चले गए थे, जिससे प्रभावित लोग अपने हाल पर छोड़ दिए गए थे।

केदारनाथ यात्रा को डायवर्ट करने के आरोपों पर जवाब

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा को डायवर्ट करना संभव नहीं है क्योंकि यात्रियों का कार्यक्रम एक साल पहले तय हो जाता है। उन्होंने इसे कांग्रेस का मात्र प्रोपेगैंडा बताते हुए कहा कि केदारघाटी के लोग जागरूक हैं और कांग्रेस के झूठे नेताओं के बहकावे में नहीं आएंगे। धामी ने विश्वास जताया कि कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे के बावजूद जनता एकजुट रहेगी।

अनुसूचित जाति के हितों के प्रति कांग्रेस की उदासीनता पर सवाल

धामी ने अनुसूचित जाति के हितों की अनदेखी पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति के भाई-बहनों के लिए ठोस काम नहीं किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है, ताकि प्रदेश में एक स्थिर और मजबूत शासन को बढ़ावा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *