मुख्यमंत्री धामी ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के जीवन को बताया प्रेरणादायी

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव-2024 के समापन समारोह में भाग लिया, जो गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, और उनके द्वारा दिए गए गीता के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।

प्रधानमंत्री के नीतियों में गीता का प्रभाव

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र में श्रीकृष्ण के उपदेशों का सार नजर आता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां विकास में समानता और बिना भेदभाव के कार्य करने की दिशा में प्रेरित करती हैं।

सांस्कृतिक पुनरुत्थान और सीमांत विकास

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे सांस्कृतिक पुनरुत्थान के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का विकास तेजी से हो रहा है और भारत को पुनः परम वैभव की ओर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा मिला है।

विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गंगोलीहाट में कई विकास योजनाओं की घोषणा की, जिसमें सड़कों का निर्माण, विद्यालयों का उच्चीकरण, और मंदिर परिसरों का सौंदर्यीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और मातृशक्ति को 30 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे कदम उठाए हैं।

जनकल्याणकारी योजनाओं का परिचय

मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में भाग लिया और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के चार धामों और आदि कैलाश की यात्रा इस राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने झोड़ा नृत्य में लिया भाग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय महिलाओं और बच्चों के साथ झोड़ा नृत्य में भी भाग लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जन समस्याओं से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *