भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाएं की

भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल

ने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाएं की

देहरादून। गणेश जोशी ने जनसभा में जताया विश्वास

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में वार्ड 11 में बड़ी जनसभा आयोजित की गई। मंत्री ने कहा, “भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत को पहचान देती है। सौरभ थपलियाल, अपनी कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। हमारी विधानसभा के कार्यकर्ता और जनता उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे।”

राजपुर विधानसभा: संतों का आशीर्वाद और प्रबुद्ध जन सम्मेलन

विधायक खजान दास ने रेसकोर्स के निरंकारी सत्संग भवन में संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
डालनवाला के कार्बन स्कूल में बड़ी जनसभा आयोजित की गई, जहां खजान दास ने कहा, “भाजपा जनता की समस्याओं को हल करने वाली पार्टी है। सौरभ थपलियाल महानगर को विकास के पथ पर ले जाएंगे।”

धर्मपुर विधानसभा: जनसभा में जनता का समर्थन

विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में वार्ड 84 और 85 में जनसभाएं आयोजित की गईं। उन्होंने कहा, “सौरभ थपलियाल, पार्टी के अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ता हैं। जनता उनके नेतृत्व में देहरादून के हर वार्ड को आदर्श बनाएगी।”

कैंट विधानसभा: सौरभ को प्रबुद्ध जनों का समर्थन

विधायक सविता कपूर ने कैंट क्षेत्र में जनसभा की, जहां प्रबुद्ध जनों ने सौरभ थपलियाल को समर्थन दिया। “सौरभ के विजन और योजना से देहरादून का विकास सुनिश्चित होगा।”


सौरभ थपलियाल का विजन:

महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा:

  1. ड्रेनेज सिस्टम सुधारना: जलभराव की समस्या दूर करना।
  2. ग्रीन वार्ड विकसित करना: ओपन जिम, साइक्लिंग पार्क और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पैदल पार्क।
  3. सीसीटीवी निगरानी: मुख्य चौकों पर कैमरे लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित करना।
  4. स्वच्छ और हरित दून: स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देना।
  5. सड़क और बिजली व्यवस्था सुधारना: चमचमाती सड़कें और हर गली में रोशनी।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेता

जितेंद्र जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, विपिन खंडूरी, प्रदीप रावत, साक्षी शंकर, भावना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *