देहरादून। सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) द्वारा 17-20 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे 51वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (इंडोर जोनल) में सीएसआईआर की कुल 9 प्रयोगशालाएं भाग ले रहीं हैं। इस इंडोर जोनल टूर्नामेंट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चैस, एवं ब्रिज जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन के खेल का शुभारंभ सीएसआईआर खेल संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ संजीव खोसला द्वारा टेबल टेनिस का मैच खेल कर किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं। दोपहर तक आए परिणामों के अनुसार महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीएसआईआर-सिम्फर, धनबाद ने सीएसआईआर- सीबीआरआई रूड़की पर जीत दर्ज की। बैडमिंटन (पुरुष) में सीएसआईआर- सिम्फर, धनबाद तथा सीएसआईआर- सीबीआरआई रूड़की के मध्य हुए मैच में सीबीआरआई रूड़की ने, सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ तथा सीएसआईआर- आईआईटीआर, लखनऊ के मध्य हुए मैच में एनबीआरआई, लखनऊ ने, सीएसआईआर- सीएमईआरआई, दुर्गापुर तथा सीएसआईआर- सीबीआरआई रूड़की के मध्य हुए मैच में सीबीआरआई रूड़की ने, सीएसआईआर- सीएमईआरआई, दुर्गापुर तथा सीएसआईआर- सीसीएमबी हैदराबाद के मध्य हुए मैच में सीसीएमबी हैदराबाद ने, सीएसआईआर- सीआईएमएफआर, धनबाद तथा सीएसआईआर- सीसीएमबी हैदराबाद के मध्य हुए मैच में सीआईएमएफआर, धनबाद ने, सीएसआईआर- एनबीआरआई, लखनऊ तथा सीएसआईआर- कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली के मध्य हुए मैच में एनबीआरआई, लखनऊ ने जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त ब्रिज टूर्नामेंट में सीएसआईआर- आईआईआईएम, जम्मू 19.37 की बढत पर है।
सीबीआरआई, रूरकी 18.30 अंकों से दूसरे स्थान पर है। इसी प्रकार कैरम टूर्नामेंट में पूल ए में सीएसआईआर- मुख्यालय नई दिल्ली एवं पूल बी में सीएसआईआर- सीसीएमबी, हैदराबाद एवं सीएसआईआर- सीआईएमएफआर, धनबाद ने 6-6 अंकों से बढ़त बनाई हुई है। चेस एवं टीटी के टूर्नामेंट में सभी टीमों में कडी टक्कर देखी जा सकती है। ध्यातव्य है कि इस 51वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (इंडोर जोनल) की मेजबानी इस वर्ष सीएसआईआर- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कर रहा है। 17 फरवरी को आईआईपी में इन खेलों का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आईआईपी के कार्यकारी निदेशक डॉ सुदीप गांगुली ने की। सीएसआईआर-इमटेक चंडीगढ़ के निदेशक तथा सीएसआईआर- खेल संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. संजीव खोसला इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। सीएसआईआर- खेल संवर्धन बोर्ड की सचिव डॉ अनुराधा मधुकर इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर प्रतिभागी 09 टीमों के द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया। श्रेष्ठ मार्च पास्ट करने के लिए सीएसआईआर – सीसीएमबी, हैदराबाद की टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। डॉ सुनील पाठक, अध्यक्ष, आयोजन समिति ने इस टूर्नामेंट के इतिहास तथा खेलों के हमारे सामान्य जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।
तदुपरांत कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सुदीप गांगुली ने मुख्य अतिथि सीएसआईआर-इमटेक चंडीगढ़ के निदेशक तथा सीएसआईआर- खेल संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ संजीव खोसला का पौधा एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथि सीएसआईआर-खेल संवर्धन बोर्ड की सचिव डॉ अनुराधा मधुकर का भी पौधा तथा शॉल भेंटकर स्वागत किया। डॉ सुदीप गांगुली ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता शपथ दिलाई। इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा इस टूर्नामेंट की ई-स्मारिका का विमोचन भी किया गया तथा उन्होंने इस टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा भी की। प्रदीप त्यागी, सचिव स्टाफ कलब ने प्रबंधक बैठक हेतु सभी प्रबंधकों को आमंत्रित किया। डॉ सुचिस्मिता बेंजवाल, आरएमओ, आईआईपी तथा सदस्य, सीएसआईआर-खेल संवर्धन बोर्ड ने इस आयोजन के मार्गदर्शन हेतु संस्थान के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह बिष्ट का विशेष धन्यवाद करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. संजीव खोसला, विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराधा मधुकर तथा अन्य सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समारोह का संचालन सोमेश्वर पांडेय, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी ने किया। 20 फरवरी, 2024 को यह 51वीं शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (इंडोर जोनल) सम्पन्न होगा तथा इसमें विजेता रहे खिलाड़ी भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले फाइनल्स में भाग लेंगे।