बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर युगदृष्टा: मुख्यमंत्री धामी को यूसीसी लागू करने पर सम्मान

हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के साहसिक निर्णय के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में आयोजित किया गया, जहां चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में लोग उमड़े।


मुख्यमंत्री का संदेश: समाज में न्याय और समानता की दिशा में निर्णायक कदम

मुख्यमंत्री ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि यह सम्मान किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि उस विचारधारा को समर्पित है, जो वर्षों से सामाजिक न्याय और समानता की पैरवी करती आई है। उन्होंने बाबा साहेब को युगदृष्टा बताते हुए कहा कि जब तक हर नागरिक को समान अधिकार नहीं मिलते, तब तक समाज में सच्ची समानता संभव नहीं।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने केवल कानून लागू नहीं किया, बल्कि बाबा साहेब के सपनों को जमीन पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।


हरिद्वार में समरसता स्थल निर्माण की घोषणा

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में “बाबा साहेब समरसता स्थल” के निर्माण की घोषणा की। यह स्थल युवाओं को समाजसेवकों के जीवन चरित्र और संविधान की जानकारी देने का केंद्र बनेगा। साथ ही अनुसूचित समाज के बहुलता वाले क्षेत्रों में बहुउद्देशीय भवन बनाए जाएंगे।

राज्य सरकार अनुसूचित समाज को जागरूक करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति आयोग के माध्यम से सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी ज़ोर दिया जाएगा।


मोदी सरकार की नीतियों में बाबा साहेब की सोच प्रतिबिंबित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब को राष्ट्रीय श्रद्धांजलि दी है — उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर और उनके स्मृति स्थलों को “पंच तीर्थ” के रूप में विकसित कर। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दलितों और वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का वास्तविक प्रयास हो रहा है।


राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं

  • कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को छात्रवृत्ति
  • 15 निःशुल्क छात्रावास, 5 आवासीय विद्यालय और 3 आईटीआई का संचालन
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग
  • अंतर-जातीय विवाह पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि
  • जातीय भेदभाव के खिलाफ संवेदनशील योजनाएं

जनता का समर्थन और भरोसा

धामी ने हरिद्वार में उमड़ी भीड़ को जनता का विश्वास बताते हुए कहा कि अब यह आवाज़ उत्तराखंड से निकलकर पूरे देश में गूंज रही है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है — जो अपनी विरासत का सम्मान करता है और साहसिक निर्णयों से नई दिशा देता है।


उपस्थित प्रमुख व्यक्ति

कार्यक्रम में निर्मल दास महाराज, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विनोद दास, उमेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जैसल, मंत्री विनय रुहेला, जयपाल चौहान, देशराज कर्णवाल, आशुतोष शर्मा, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव, संदीप शर्मा, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *