देहरादून । अपोलो टायर्स / इंटरनेशनल मैनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी एवं डी एफ ए सुनहरा मौका दिया है । सेलेक्ट किए गए 51 खिलाडी जिसमें अंडर 14 मे 24 और अंडर 17 मे 27 बालक और बालिकाओं का चयन हुवा सेकंड राउंड दिल्ली के लिए उसके बाद फाइनल राउंड होगा बेंगलोर अगले महीने जून मे सभी खिलाड़ियों का सिलेक्शन मेंचेस्टर यूनाइटेड फुटबाल क्लब के फेमस कोच खिलाड़ियों को चुनेंगे, जिसके बाद खेलने का मौका मिलेगा मेंचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी फुटबाल क्लब इंग्लैंड के क्लब मे ।
देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आयोजित फ्री ट्रायल देहरादून के पवेलियन ग्राउंड देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे दो दिन सुबह 7.30 बजे से 5 बजे सांय तक अंडर 14 और अंडर 17 के जन्मे गर्ल्स और बॉयज खिलाडीयों ने ट्रायल दिया। जिसमें समस्त उत्तराखंड से 285 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें चीफ सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत और सहयोगी मनोज नेगी, विमल रावत, राजीव कुमार, हिमांशु, वरुण, मनीष शर्मा ने अंडर 14 मे 24 और अंडर 17 मे 27 खिलाड़ियों का चयन दिल्ली मे आयोजित सेकेण्ड राउंड के लिए किया गया।
अंडर 14 मे मोहित गौतम, अविरल सिंह, मयंक दानु, नंदिनी थापा, अभिप्रिया नौटियाल, दीपक गौतम, धुव सिंह, अनय डोभाल, मुकुल धाली, कृष्णा उप्रेती, अरिहंत गवारी, शिवांश शर्मा, शुभ,गुरनेक सिंह, आयुष्मान सिंह, आयुष थापा, सार्थक चौहान, सौम्या रावत, ललित बिष्ट, आदित्य कविराज, सौरभ सरकार, प्रेम गेन, सौरया सुन्द्रियाल, रक्षित पंवार
और अंडर 17 मे आयुष भंडारी, आर्य नेगी, शौर्य थापा, प्राची, सृष्टि पंवार, अनुष्का छेत्री, तशीका अधिकारी, प्राची नेगी, सिद्धांत चौधरी, सुमित राणा, रक्षित पंवार, आर्यन ठाकुर, दीपांशु शर्मा, आयुष बिष्ट, लकी नेगी, सारांश, रुद्रा भट्ट,
मिलिंद गुसाई, नैतिक गरिया, रोशन कुमार, लोकेश जोशी, देव काश, भविष्य गैरे, राहुल भट्ट साहिल रावत, आदित्य कनोजिया, युवराज सिंह
चुने गए । दिल्ली ट्रायल के बाद चुने हुवे खिलाडी अगले महीने फाइनल ट्रायल के लिए बेंगलोर जायेंगे, जिसमें खिलाडी को आने जाने रहने खाने का सब व्यवस्था अपोलो टायर्स के द्वारा फ्री दी जाएगी ।
फाइनल सिलेक्शन होने के बाद इंग्लैंड के वर्ल्ड फेमस मैंचेस्टर यूनाइटेड फुटबाल एकेडमी मे भेजा जायेगा वो भी सब फ्री होगा वहाँ चुनने पर प्रोफेशनल मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब मे खेलने का सुनहरा अवसर मिलेगा ।
डॉ रावत ने बताया की 2014 मे रावत स्वयं मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबाल क्लब लंदन गए थे जहा उन्होंने वर्ल्ड फेमस खिलाड़ियों से मुलकात की थी और मीटिंग की थी । आज उसका ही नतीजा है की उत्तराखंड की प्रतिभाव को फ्री उचित मुकाम दे रहा है ये काम रावत 25 साल से कर रहे है ।
रावत ने देहरादून फुटबाल एकेडमी की नई ब्रांच भी रायपुर चौक, गूलर घाटी रोड़ दो नाली पर भागरती एंकलेव पर खोली है जिससे उत्तराखंड की प्रतिभाव को तराश सके।
डॉ वी के डोभाल