• वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारियों ने वितरित की 130 पैकेट राहत सामग्री
  • श्रीराधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार ने 21 परिवारों को उपलब्ध कराया 15 दिन का राशन
    मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने अपनी टीम के साथ राया क्षेत्र के गांव तिरवाया में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहाकि
    कोरोना जैसी महामारी की वजह से हमारे जिले में कोई भी भूखा न सोए यही प्रयास में और मेरी टीम लगातार कर रही है। जिला मीडिया प्रभारी अजय परखम ने कहाकि कोविड-19 के खतरे से देश को बचाने के लिए सभी कोरोना योद्धाओं जैसे चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ परिवार व सामाजिक संघठन फ्रंटलाइन वर्कर बन कर उभरे हैं।
    दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण गरीबों एवं असहायों हेतु शुक्रवार को कोषागार मथुरा द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर 130 पैकेट राहत सामग्री का वितरण करवाया गया। जिसमें 10 किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो चीनी, नमक, तेल, मसाले तथा साबुन शामिल था। उक्त राहत सामग्री हेतु आर्थिक मदद कोषागार मथुरा के समस्त स्टाफ तथा जनपद के वित्त एवं लेखा सेवा के अधिकारियों द्वारा किया गया। अधिकारीध्कर्मचारी की उपस्थिति में राहत सामग्री वितरित की गई। सामान वितरित करने वालों में वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहायक कोषाधिकारी रमेश पाल सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार, जगवीर सिंह, प्रमोद कुमार अगव्राल, अमर सिंह, नरेश कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुमार, गोविन्द शरण पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल गोपाल, मेहरून, निशा आदि।
    श्रीराधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार द्वारा भगवान श्री परशुरामजी के जन्मोत्सव के अवसर पर 21 जरूरतमंद लोगों को 15, 15 दिन का राशन वितरण किया। इसमें लक्ष्मी ग्रुप के चेयरमैन गजेंद्र शर्मा ने 100 कट्टे आटे का विशेष योगदान दिया। संजय पंडित ने कहाकि आज विशेष रूप से सहयोगी रहे, श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पंडित, अखिलेश गौड़, जमुना शर्मा, पंडित गजेंद्र शर्मा, कपिल खुराना, मनेन्द्र शर्मा, बबिता सारस्वत, पूनम वाष्णेय आदि का संस्था आभार जताती है।
    0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *