15 जनवरी से 27 फऱवरी तक चलेगा राम मन्दिर निधि संग्रह अभियान

अयोध्या । विश्व हिंदू परिषद अयोध्या महानगर द्वारा 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के सफलता पूर्वक संचालन के लिए बेनीगंज स्थित केशव धाम पर एक भव्य कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन में हिस्सा लिया।

इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के दिव्य एवं भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्पूर्ण देश में राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फऱवरी तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से एकत्रित धन का उपयोग भारत सरकार द्वारा गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर के लिए किया जाएगा।

इस अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोडक़र रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीराम बल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राज कुमार दास ने कहा कि आज वर्षों की तपस्या फलीभूत हो रही है इसमें समाज के युवाओं को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए जो लोग कार सेवा के समय नहीं थे आज वह इस समर्पण कार्यक्रम के माध्यम से राम मंदिर आंदोलन से जुडऩे का एक सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *