हाथरस घटना की हो सीबीआई जांच:मायावती

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है।

मायावती ने कहा है कि इस जांच की शुरुआती रिपोर्ट संतोषजनक नहीं लगती है, साथ ही इस कांड को लेकर पूरे देश में जबर्दस्त आक्रोश है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई या फिर सुप्रीम कोर्ट निगरानी में होनी चाहिए।आपको बता दें कि हाथरस में पीडि़ता के साथ कथित तौर पर हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले की जांच यूपी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है।

बीएसपी अध्यक्ष ने इस जांच पर भरोसा नहीं जताया है।

उन्होंने ट्वीट कहा, हाथरस जघन्य गैंगरेप कांड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है, इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है।

अत: इस मामले की सीबीआई से या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए, बी.एस.पी. की यह मांग है।मायावती ने इस मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दखल देने की मांग की है और कहा है कि वे पीडि़ता के परिवार को इंसाफ दिलाएं।

मायावती ने ट्वीट किया, देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं, व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में खासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *