हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा, युवती का शव किया बरामद

घटना के बाद शव को किमाड़ी के जंगलों में छुपाया था
राजपुर थाना अध्यक्ष ने किया घटना का खुलासा
देहरादून। दो माह पूर्व एक युवती की हत्या कर शव को किमाड़ी के जंगलों में छुपाने वाले हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर युवती का शव बरामद किया।
गत 25 जून को थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए हलधर मुखर्जी निवासी बहला पुलिस स्टेशन अंडाल वर्थमन, पश्चिम बंगाल ने बताया था कि उनकी लड़की निवेदिता मुखर्जी पहले दिल्ली में नौकरी करती थी और बाद में वह जाखन देहरादून आ गयी। निवेदिता मुखर्जी अक्टूबर 2020 में अंकित चैधरी के सम्पर्क में आयी तथा देहरादून में निवेदिता निशा गहलोत, चुक्खू मोहल्ला नैशविला रोड के यहाँ पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी। अंकित चैधरी पुत्र जगपाल चैधरी, फन्दपुरी, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह देहरादून में मैटेरियल सप्लाई व ऑनलाईन नौकरी का कार्य करता है। अंकित चैधरी के साथ निवेदिता प्रेम सम्बन्ध में थी तथा वह उससे शादी करना चाहती थी। निवेदिता की उसकी माता से आखरी बार बात गत 28 अप्रेल को हुई थी तथा उसके बाद परिजनों का कोई सम्पर्क नहीं हुआ। काफी प्रयास करने के बाद परिवार का पुत्री के प्रेमी अंकित चैधरी से फेसबुक पर सम्पर्क हुआ और जब मेरे परिवार ने उससे निवेदिता के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। अंकित ने बताया कि निवेदिता को सिर में दर्द रहता था तथा वह तनाव में थी। एक दिन अचानक वह फ्लैट से गिर गई और उसकी मृत्यु हो गयी। जब परिजनों ने अंकित से पूछा कि इस घटना के बाद उन्हें और पुलिस को तुरंत सूचना क्यों नहीं दी और पोस्टमार्टम भी क्यों नहीं करवाया तो अंकित ने कोई जवाब नहीं दिया जिसके चलते पीड़ित परिवार वालांे ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के आदेशों के चलते घटना के खुलासे को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ डालनवाला जूही मनराल पुलिस टीम के साथ मिलकर घटना के खुलासे में जुट गए। राजपुर थाना अध्यक्ष राकेश शाह, नगर कोतवाल रितेश शाह, आईटी पार्क चैकी प्रभारी ताजबर सिंह नेगी, जाखन चैकी प्रभारी योगेंश चंद पांडे आदि ने मिलकर घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी अंकित को गिरफ्तार कर युवती के शव को किमाड़ी के जंगल से बरामद किया। हत्या आरोपी प्रेमी के कब्जे से मृतका के मोबाइल एवं आईडी कार्ड बरामद किए।
पेट्रोल डालकर जलाया था प्रेमिका का शव
निवेदिता के हत्यारोपी अंकित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह निवेदिता को लगभग 8 महीने से जानता था। वह एक दूसरे को जानते थे तथा शादी करना चाहते थे। पहले निवेदिता मुखर्जी चुक्खूवाला में चकराता रोड के पास रहती थी। गत 24 अप्रैल से दोनो रायल होम स्टे आईएमए एमएस के पास राजपुर रोड रहने लगे थे। 28 अप्रेल की रात्रि निवेदिता बालकोनी की ग्रिल पर बैठी थी कि अचानक नीचे गिर गयी थी। नीचे गिरने से निवेदिता का एक हाथ टूट गया था तथा उसके सिर में चोट लगी थी व नाक से खून बह रहा था। कुछ देर बाद निवेदिता मुखर्जी मर गयी। आरोपी ने शव को अपनी गाडी की डिग्गी में रखकर फ्लैट के नीचे चल रहे निर्माण कार्य वाले स्थल से कुछ लकड़ियां अपनी गाड़ी की डिक्की में भर ली तथा शव को मसूरी की तरफ काफी दूर ले गया। मसूरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर मैंने गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर निवेदिता के शव को जला दिया और शव खाई में फेंक दिया था। इस घटना के बाद आरोपी देहरादून से जाकर अपने गांव में ही रहने लगा। पुलिस उसे गांव से गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *