ऋषिकेश। योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी के लिए प्रस्थान करने वाली रेल को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 3 बज कर 40 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ट्रेन में बैठे यात्रियों एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी( ट्रेन सं०04605) के लिए रेल यातायात को खोले जाने पर उन्हें अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है।उन्होंने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश में विहंगम दृश्य वाली पहाड़ी शैली से बनाया गया स्टेशन यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित करेगा। योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से संचालित सभी ट्रेनें उत्तराखंड की जनता के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित करेगी एवं उत्तराखंड को भारत के पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने का भी काम करेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की रेल परियोजना में प्रकृति के संरक्षण के लिए भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसका सफल उदाहरण वीरभद्र से योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन के मार्ग पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।