नईदिल्ली। आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 59 रनों से हरा दिया। दिल्ली के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 137 रन ही बना पायी।आरसीबी की यह सबसे करारी हार है। बेंगलुरु की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 39 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाये। कोहली को छोडक़र आरसीबी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाये। स्टोइनिस 26 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वहीं शॉ ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। इस मैच में आरसीबी ने दो बदलाव करते हुए एडम जंपा और गुरकीरत मान की जगह मोईन अली और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी है।
ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो आइपीएल 2020 की अंकतालिका में नंबर वन पर पहुंच जाएगी। आरसीबी और दिल्ली की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों ने अपने 4-4 मैचों में से 3-3 मैच जीत लिए हैं।
दिल्ली और बैंगलोर के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। इन 22 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 मैच दिल्ली कैपिटल्स जीत पाई है।
वहीं, दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला यूएई में साल 2014 में खेला गया था। उस मैच में भी आरसीबी ने दिल्ली को हराया था।
हालांकि, पिछले 5 मैचों में से दो मैच दिल्ली ने जीते हैं, जबकि तीन मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं।
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, एक्सर पटेल, हरसिंग पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्टजे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेट कीपर), मोइन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल