देहरादून । कारमैन स्कूल द्वारा आयोजित 26 वीं कारबरी सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल एलन मसूरी और सेंट जोजफ अकेडमी के बीच खेला गया । फाइनल में 2 गोल से निर्मल आश्रम ऋषिकेश को हरा कर फाइनल मैच जीता । पूरे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड सेंट जोजफ अकेडमी के अनय डोभाल को दिया गया ।
26वीं कारबरी सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल देहरादून, मसूरी ऋषिकेश के 17 स्कूलों ने प्रतिभाग किया । दून प्रेसीडेंसी, गुरुनानक , कबीर अकादमी, निर्मल आश्रम ऋषिकेश, कारमन, दून इंटरनेशनल, ग्रेस, सेंट जुड़, आर्यन, सेंट जॉर्ज मसूरी, न्यू इरा, तिबतन होम्स, हैरिटेज, माउन्ट फ़ोर्ट, हैरिटेज, क्रिस्टज्यिति स्कूल की फुटबॉल टीमों ने अपने अपने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया ।
सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट के कुछ मैच कारमन के ग्राउंड और कुछ मैच सेंट जुड़ अकादमी में खेले गए । फाइनल मैच वायनबर्ग एलन मसूरी और निर्मल आश्रम, ऋषिकेश के बीच खेला गया । एलन ने निर्मल आश्रम की 2 गोल से हरा कर टूर्नामेंट जीता । सेंट जोज़फ़ अकेडमी सेमि फाइनल खेला । सेंट जोज़फ़ अकादमी के अनय डोभाल को पूरे टूर्नामेन्ट में अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरे टूर्नामेंट के लिये सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया । अच्छे प्रदर्शन के लिये अनय को सेंट जोज़फ़ के प्रिंसिपल ब्रदर जयसिलन और फुटबॉल कोच दिनेश भंडारी ने बधाई दी।