वरिष्ठ रंगकर्मी, लेखक वी के डोभाल को डॉक्टरेट अवार्ड होने पर विभाग के साथियों ने फूल मालाओं से लादा, सबने दी बधाई

देहरादून । आज सुबह जैसे ही विधुत वितरण खंड मोहनपुर कार्यालय में वरिष्ठ रंगकर्मी , कार्यालय अधीक्षक वी के डोभाल अपने कक्ष में जाकर बैठे, कुछ ही देर के बाद समस्त कार्यलय के साथियो ने उनका फूल मालाओं के साथ ज़बरदस्त स्वागत किया।
वी के डोभाल को हाल ही में बिहार हिंदी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ साह द्वारा कला साहित्य और रंगमंच की महत्वपूर्ण उपलब्धियों , शैक्षिक प्रदेयों , महनीय शोधकार्य के साथ साथ राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की और से  डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया है । वी के डोभाल ने नुक्कड़ नाटक, उद्भव और विकास विषय पर गहन साहित्यक अध्ययन किया है ।
वरिस्ठ रंगकर्मी और स्वतंत्र पत्रकार वी के डोभाल ने बताया कि ये सम्मान मेरे सभी रंगकर्मी साथियों का भी है जो किसी ना किसी रूप में मेरे साथ जुड़े रहे हैं । ये किसी सपने के सच होने जैसा ही है ।
 इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी वी के डोभाल को अधिशासी अभियन्ता मोहन मित्तल उपखंड अधिकारी विनीत गुप्ता, कवँल सिंह, अनुज अग्रवाल, नवीन नेगी, रेणु सिंह, सतपाल तोमर, अजीत रावत, विजय कैथत, मंगल नेगी, दीक्षा, तरुण, रंगकर्मी अनुज राजपूत, निमिष भटनागर,मुंबई से अभिनेता सुमंत रे, शमीम अख़्तर, सतनाम सिंह, डॉ राखी राजपूत, राजेन्द्र रावत, हिमांशु, नितिन रावत , एकता ने बहुत बहुत बधाई दी । डोभाल को डा0 हरिमोहन गोयल, विनय गुप्ता एडवोकेट, रमेश गोयल, सुनील प्रसाद नौटियाल, रोहित प्रशाद, पंकज गुप्ता इत्यादि  सहित देश भर से रंगकर्मियों ,  साहित्यकारों, के साथ पत्रकार साथियों के बधाई संदेश लगातार मिल रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *