नई दिल्ली । भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 22000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि उन्हें लगा था कि विराट के लिए ऐसे कीर्तिमान तक पहुंचना मुश्किल होगा।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान तीनों प्रारुप में 22000 से अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी जबकि तीसरे मैच में अपनी पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज 12 हजारी रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे और उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर से कहा, विराट ने जो कारनामा किया है वो अभूतपूर्व है। मेरे ख्याल से वह जिस तरह हर सीरीज में खेलते हैं और अपनी लय बरकरार रखते हैं वो अविश्वनीय है। एक समय मुझे लगा था कि विराट के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा और किसी चरण में आकर उनकी ऊर्जा कम जो जाएगी लेकिन विराट के मैदान में रहते हुए एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि उनकी ऊर्जा कम हुई है।
उन्होंने कहा, अगर आप उनके वनडे रिकॉर्ड देखें तो कई शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोके हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनपर काफी दबाव होता है कि लेकिन वह दबाव को हटाकर अपनी जिम्मेदारी से खेलते हैं और यही बात उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती है।