मसूरी। प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को मसूरी पहुंचे। जहां उन्होंने बीते मंगलवार को मसूरी में गुरुनानक स्कूल के पास स्थित मसूरी निवासी रोहित नामक व्यक्ति के मकान में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगी थी, जिसमे घर में मौजूद सामान को काफी नुकसान हुआ था। मंत्री गणेश जोशी ने आज मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मौके पर ही परिवार वालो को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की और कंबल भी प्रदान किए। मंत्री जोशी ने परिवार वालों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद गीता कुमाईं, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।