मंत्री गणेश जोशी – Update Times

देहरादून, 26 मई: उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से रविवार को कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGYSY) के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में अधूरी सड़क और पुल परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक नौटियाल ने बताया कि कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण मोटर मार्गों पर पुलों का निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन अप्रोच रोड (पहुंच मार्ग) अब भी अधूरी पड़ी हैं, जिससे जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बकरियाबैंड से छिमटा, जंगलचट्टी से सिराना, गॉल से मठकोट, बुंगीधार मेहलचोरी से बछुआबाण कोलानी और देवपुरी तक के मार्गों की स्थिति को लेकर चिंता जताई।

इसके अलावा, उन्होंने लाटूगैर से नैणी (3.5 किमी) और स्यूंणी मल्ली (4.5 किमी) सड़क की खस्ताहाल स्थिति पर भी ध्यान दिलाया, और अनुरोध किया कि इन सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए।

मंत्री जोशी ने दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने PMGYSY के मुख्य अभियंता संजय पाठक को निर्देश दिया कि वे शीघ्र क्षेत्र का निरीक्षण करें और अधूरी अप्रोच रोड का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि क्षेत्रीय जनता को जल्द सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और संपर्क मार्गों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को फील्ड विजिट कर जमीनी स्थिति का आकलन करना चाहिए।”

बैठक में अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में मुख्य अभियंता गढ़वाल मनीष मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री जोशी ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *