क्रिकेट में संतुलन बना रहे तो ढूंढना होगा स्लाइवा का विकल्प: गौतम गंभीर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि खिलाड़ी जब कोविड-19 के बाद मैदान पर लौटेंगे तो उनके दिल में डर होगा। कोविड-19 के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां मार्च के मध्य से बंद हैं।

गंभीर ने कहा, यह वैसे हर इंसान पर निर्भर करता है, लेकिन हां जब वो लोग खेलने जाएंगे तो थोड़ा बहुत डर तो होगा ही। हो सकता है कि कुछ समय बाद खिलाड़ी मैदान पर जाने के बाद मैच के माहौल में इस भूल जाएं और मैच में रम जाएं।

कोरोना वायरस ने पूरे खेल जगत को रोक दिया है।

विश्व के कुछ हिस्सों में फुटबॉल ने जरूर वापसी की है। भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नमेंट आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।

इसी महामारी के कारण इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी अधर में लटका है।

गंभीर को हालांकि लगता है कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड हिस्सा लेने वाले सभी बोर्ड को एक मंच पर ला सकता है तो यह टूर्नमेंट संभव हो सकता है।

गंभीर यह बीसीसीआई और आईसीसी और बाकी के बोर्ड पर निर्भर है कि वो क्या सोचते हैं।

उन्हें सभी हितधारकों को एक साथ लाना होगा, जिसमें सभी देशों के बोर्ड शामिल हैं और उन्हें एक साथ आकर फैसला लेना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *