कोरोनासंकट के बीच आरएसएस ने संभाली कमान

स्वयंसेवक बंटा रहे राहत पहुंचाने का काम
नईदिल्ली,18 अपै्रल (आरएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लागू लॉक डाउन की वजह से लोगों को हो रही दुश्वारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कम करने में लगा है। संघ की आनुशंगिक संगठन-सेवा भारती इन दोनों देश के कोने कोने में लोगों की मदद कर रही है और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रही है। अकेले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दिल्ली शाखा 22 मार्च से अनवरत लोगों की सेवा में लगी है। संघ के मुताबिक पूरे दिल्ली में अभी 179 रसोई चलाये जा रहे हैं, जिसके द्ववारा शहर के 910 जगहों पर भोजन वितरण का काम नियमित रुप से हो रहा है।
इसके अलावा 15 अप्रैल तक संघ की तरफ से 1,22,468 राशन किट लोगों को उपलब्ध कराये गये हैं। सिर्फ दिल्ली में जरूरत मन्दों के बीच 28,62,312 भोजन का पैकेट बंटवाए जा चुके हैं। इन पैकेट को दिल्ली के 8 पैकेजिंग युनिट पर तैयार किया जाता है।
सेवा भारती के मुताबिक अब तक 50,666 लोगों ने मदद के लिये संपर्क किया है, जिसमें स्टूडेंट हेल्पलाइन पर 550 कॉल्स आये और दिव्यंगजनो के 171 कॉल्स आये हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये नार्थ ईस्ट के 2366 छात्रों ने मदद के लिए अब तक संपर्क किया है।
सेवा भारती पीजी में रहने छात्र और छात्राओं तक भी मदद पहुंचा रही है। अब तक 1917 छात्रों को मदद दी जा चुकी है। अब तक 986 सेक्स वर्कर को भी सेवा भारती ने खाध सामग्री देकर मदद पहुंचायी है। गौ सेवा में सेवा भारती की तरफ से 75,000 किलो चारे का प्रबंध किया गया है ।
संघ के लोग इन दिनों विभिन्न जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करने का भी काम करते देखे जा सकते हैं। संघ 3593 स्थानों पर भीड़ नियंत्रण का काम कर चुकी है। साथ ही साथ सेवा काम मे लगे 1,421 सेवा कर्मियों का सम्मान भी कर चुकी है। कुल मिलाकर संघ के अकेले 9145 स्वयंसेवक दिल्ली में लोगों के बीच राहत पहुचाने के काम मे लगे हैं । सेवा भारती के मुताबिक सिर्फ दिल्ली में 13,18,067 लोगों तक सेवा पहुंचाई जा चुकी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *