एटीएम से भी फैल रहा है कोरोना वायरस 

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी लेकर लॉक डाउन होने की वजह से बैंक ना जाकर पैसे निकालने के लिए एटीएम का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं। लेकिन एक खुलासा आया है कि गुजरात और पटना में एक बड़ा मामला सामने आया है। गुजरात के वडोदरा में 3 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक एक एटीएम को इन जवानों ने यूज किया था। एक ही दिन में तीनों जवानों ने यहां से ही पैसे निकाले थे। ऐसी आशंका है कि तीनों जवान एटीएम की वजह से ही संक्रमित हुए हैं। जवानों के संपर्क में आए 28 करीबी लोगों को टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद क्वारंटीन कर दिया गया है। वही बिहार के पटना में एटीएम में पैसे रखने वाली एजेंसी कर्मी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एजेंसी के और भी लोगों को पूर्णा पॉजिटिव होने की आशंका है।इसे देखते हुए इंडियन बैंक एसोसिएशन हाल में गाइडलाइंस जारी की हैं। जिनकी मदद से बैंक कर्मचारी और खाताधारक इस तेजी से संक्रमित होने वाली बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने खाताधारकों को कहा कि वे बैंक की शाखाओं में जानें से बचें और घर से ही इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैंकिंग करें। हालांकि एसबीआई कई बड़े बैंकों ने कुछ सेफ्टी टिप्स जारी की है।

1) बैंक के एटीएम के कमरे में कोई व्यक्ति पहले से मौजूद है और वह पहले से उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं।
(2) एटीएम में जाने से पहले सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. इसका हमेशा इस्तेमाल करते रहना जरूरी है। एटीएम रूम में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें।
(3) अगर आप फ्लू से जूझ रहे हैं, एटीएम तो इस्तेमाल करने से बचें।
(4) एटीएम की लाइन में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें।
(5) इस्तेमाल किए गए टिश्यू या मास्क को एटीएम कमरे में न फेंकें।
(6) अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सैनेटाइजर से हाथों को साफ करें।
(7) एटीएम खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें, लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें।
(8) एटीएम चैम्बर में अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत वाइप्स और सैनेटाइजर से हाथ साफ करें।
(9) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें,एसबीआई के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *