उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कमी नहींः स्पीकर ऋतु खण्डूडी भूषण -एसजीआरआर महाविद्यालय देहरादून के छात्रसंघ समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया प्रतिभाग

देहरादून। श्री गुरु राम राय महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अपना छात्रसंघ समारोह मनाया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों और महाविद्यालय प्रशासन ने विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया।
समारोह में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण छात्रसंघ पदाधिकारियों, महाविद्यालय के  छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को समारोह की बधाई दी। साथ ही उन्होंने छात्रसंघ को भव्य समारोह आयोजित करने के लिए उनकी सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा की महाविद्यालय के सामरिक और सक्रिय छात्रसंघ समारोह में शामिल होना उनके लिए खुशी की बात है क्योंकि सभी युवा लोग आपातकालीनता, साहस, और नवीनता की प्रतीक होते हैं। आप सभी एक ऐसी ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत होते हैं जो हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा की उन्हें गर्व है कि हमारे देश में ऐसे युवा हैं, जो न सिर्फ अच्छे छात्र हैं, बल्कि अच्छे नागरिक भी हैं। आपकी सचेतता, सामरिकता और दृढ़ता ने देश को गर्व महसूस कराया है। आपके इन्हीं गुणों के कारण हमारा देश अग्रणी राष्ट्रों में शामिल हो रहा है।
उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है यूपीएससी में भी बेटियों ने इस बार अपना परचम लहराया है। उत्तराखंड की बेटियां- महिलाएं सशक्त है वे अपने हक के लिए लड़ना जानती है और आज महिलाएं ग्राम पंचायतों से लेकर राष्ट्र तक का नेतृत्व कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को सफलता के मंत्र भी दिए। समारोह में प्रधानाचार्य मेजर प्रदीप सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल, छात्रसंघ महासचिव नितिन चैहान, नीरज पंत, सतीश चंद्र, सोनू सरदार, आशीष सिंह, बलवीर कुंवर, फातिमा, मजीत सिंह,राहुल जुयाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *