उत्तराखण्ड के बड़े संतों ने अयोध्या में दी कार सेवा के दौरान शहीद संतों को श्रद्वांजलि

हरिद्वार। राम मन्दिर का शिलन्यास के बाद श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की अयोध्या शाखा स्थित स्वर्गाश्रम में देश के बड़े संतों ने राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए संतो की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही जूना अखाड़े की अयोध्या शाखा में भी राम मन्दिर निर्माण हेतु शिला पूजन किया गया। यह जानकारी श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापित श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने दी।यहां मायाुपर स्थित मायादेवी मन्दिर प्रागण में भी कार सेवा के दौरान शहीद संतो को याद करते हुए श्रद्वांजलि दी।

इस दौरान कई अन्य संतो ने भी शहीद कार सेवकों को श्रद्वांजलि दी। इससे पूर्व बुधवार सायंकाल भी विशेष पूजा अर्चना कर मन्दिर निर्माण तेजी से होने की कामना की गयी।

श्रीमहंत प्रेम गिरि ने बताया कि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की अयोध्या स्थित शाखा में आयोजित विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम के माध्यम से जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, योगगुरू बाबा रामदेव, स्वामी चिदानन्द मुनि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरिगिरि, श्रीमहन्त आशुतोष गिरी, महंत ईच्छा गिरि, महंत अरुण भारतीय ,महंत नीलकंठ गिरि ,महंत चेतन गिरि, महंत मुकेश पुरी आदि ने रामजन्म भूमि के लिए शहीद होने वाले संतो को याद किया।

श्री पंचदशनाम स्वर्गाश्रम जूना अखाड़ा परिसर, नया घाट, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, योगगुरू स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानन्द मुनि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि और अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि, श्रीमहन्त धर्मदास ने विधिवत मंदिर की शिला का पूजन किया।

श्रीमहन्त हरिगिरि ने कहा कि राम की नगरी अयोध्या देशवासियों की आस्था का केंद्र है और यहां स्वम् भगवान राम विराजमान हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्म भूमि पूजन कर सभी देशवासियों और संतों का सपना पूरा कर दिया है

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की शाखा स्वर्गाश्रम ,अयोध्या परिसर में भी जल्दी ही राम मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। श्रीमहन्त हरिगिरि ने सभी ने सभी संतो को स्वर्गाश्रम आने पर आभार जताया।

2 thoughts on “उत्तराखण्ड के बड़े संतों ने अयोध्या में दी कार सेवा के दौरान शहीद संतों को श्रद्वांजलि

  1. Excellent post. Keep posting such kind of information on your
    page. Im really impressed by your site.
    Hey there, You have done a great job. I’ll certainly digg it and
    individually recommend to my friends. I’m confident they’ll be benefited from this site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *