लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल तेल की कीमतें स्थिर

नईदिल्लीतेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा दिया है। इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत नरम चल रहा है, जिसका फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *