मुम्बई, ठाणे व कल्याण से नियमित रेल सेवा बहाल हो : पारसनाथ तिवारी

लखनऊ। यात्री सेवा-सुविधा संघठना के संस्थापक व राकांपा के वरिष्ठ प्रदेश नेता पारसनाथ तिवारी ने अपने गांव की ओर पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की समस्याओ को हल करने व उनकी मजबूरी का फायदा उठाने वाले वाहन मालिकों द्वारा अवैध वसूली रोकने के लिए प्रधामंत्री को पत्र लिख कर ट्वीट कियाा है। उन्होंने कहा कि मुम्बई , ठाणे व कल्याण से बिना कानूनी अड़चन डाले नियमित मध्य रेल सेवा बहाल हो। श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री के साथ रेलमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार, राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री जयंत पाटिल् , महाराष्ट्र विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फणनवीस व राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को ट्वीट कर तुरंत मुम्बई, ठाणे व कल्याण से नियमित रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने पीएम को संज्ञानार्थ मुम्बई व हाईवे , कल्याण, पड़घा,कसारा घाट के कुछ फोटो भेजकर प्रवासियों की यातनाओं की जानकारी भी दी । साथ ही श्री तिवारी ने मुम्बई व महाराष्ट्र के सभी पार्टी के राजनैतिक नेताओं व सामाजिक संस्था चालकों से अपील की है कि सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर लोगों को उनके गांव-गंतव्य भेजने में सहायता करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *