कोटद्वार : आस्था का केंद्र है पौराणिक सिद्धबली धाम

कोटद्वार । गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में गढ़वाल के द्वार से 2 किलोमीटर दूर खोह नदी के तट पर श्री सिद्धबली धाम स्थापित है। इस मंदिर की मान्यता इतनी है कि हर समय यहां देश-विदेश से आए भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। विवाह उपरांत  विवाहित जोड़ा सिद्धबली धाम में माथा  टेक बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर अपने विवाहित जीवन की शुरुवात करते है।

आस्था का केंद्र श्री सिद्धबली धाम

ऐसे देशभर में हनुमान जी के कई चमत्कारी मंदिर है, जहां जाने पर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मगर उत्तराखंड के पौड़ी  जिले में कोटद्वार नगर से करीब दो किमी. दूर, नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 से लगा पवित्र श्री सिद्धबली धाम (हनुमान मंदिर) का महत्व सबसे अधिक है। खास बात है कि खोह नदी के किनारे पर करीब 40 मीटर ऊंचे टीले पर ये मंदिर स्थित है। यहां प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, जिनकी मनोकामना पूरी होती हैं वे भक्त भंडारा करवाते है दरअसल यहां से कोई भक्त आज तक कभी खाली हाथ नहीं लौटा है।

सिद्धबली मंदिर की मान्यता

ऐसी मान्यता है कि कलयुग में शिव का अवतार माने जाने वाले गुरु गोरखनाथ को इसी स्थान पर सिद्धि प्राप्त हुई थी। जिस कारण उन्हें सिद्धबाबा भी कहा जाता है। गोरखपुराण के अनुसार, गुरु गोरखनाथ के गुरु मछेंद्रनाथ पवन पूत्र बजरंग बली की आज्ञा से त्रिया राज्य की शासिका रानी मैनाकनी के साथ गृहस्थ जीवन का सुख भोग रहे थे। जब गुरु गोरखनाथ को इस बात का पता चला तो वे अपने गुरु को त्रिया राज्य के मुक्त कराने को चल पड़े।

हनुमानजी ने यहीं दिया गुरु गोरखनाथ को दर्शन

इसी स्थान पर बजरंग बली ने रूप बदल कर गुरु गोरखनाथ का मार्ग रोक लिया। जिसके बाद दोनों के बीच भयंकर युद्ध हुआ। जब दोनों में से कोई पराजित नहीं हुआ तो हनुमानजी अपने वास्तविक रूप में आए और गुरु गोरखनाथ से वरदान मांगने कहा। जिस पर उन्होंने हनुमानजी से यहीं रहने की प्रार्थना की थी। गुरु गोरखनाथ व हनुमानजी के कारण ही इस स्थान का नाम ‘सिद्धबली’ पड़ा। आज भी ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी प्रहरी के रूप में भक्तों की मदद को साक्षात रूप से यहां विराजमान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *