देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को जमीन के अवैध मामलों में शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने थाना प्रभारियों को चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बदलने अवैध शराब पर कार्रवाई करने और जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए गए।
रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों के पेच कसे। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित अंतरजनपदीय व अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर रोटेशन में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करेंगे।
सात से 10 दिन के अंतराल में नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की डयूटियों को रोटेशन में चेंज किया जाएगा, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जा सके।
ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर उन्होंने एसपी ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इसमें किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता प्रकाश में आई तो उसके विरुद्ध तत्काल मुकदमा होगा।
एसएसपी ने सीएम हेल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। भविष्य में भी कार्रवाई को इसी प्रकार जारी रखा जाए।
साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए यातायात निदेशालय से पत्राचार कर राजमार्गों पर स्थित थानों व चौकियों के लिए स्पीड रडार गन की मांग की जाए, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में आकस्मिक रूप से पुलिस के रिस्पांस टाइम को चेक करते हुए रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने के लिए कार्रवाई करेंगे।