अमेरिका ही नहीं पूरी विश्व में भयावह रुप ले रहा है कोरोना : डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लगातार भयावह होती जा रही है।

श्री ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, फेक न्यूज (फर्जी खबरें) फैलाने वाले चैनल यह नहीं बता रहे हैं कि कोविड-19 का प्रकोप अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मैंने आज सुबह जी-20 समूह देशों की शिखर बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया। बैठक में कोरोना महामारी पर प्रमुख रूप से चर्चा की गयी। हम अपनी वैक्सीन की मदद से जल्द ही कोरोना से निजात पा लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर लगातार इस वायरस के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और इलाज के तौर-तरीकों के बेहतर होने से इसके कारण अब कम लोगों की मौतें हो रही हैं।

उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की आलोचना करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, जो बिडेन एच1एन1स्वाइन फ्लू को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। श्री बिडेन वैक्सीन के रिकॉर्ड समय में बनाने की प्रक्रिया के मोर्चे पर भी विफल रहे थे। क्या यह बात सभी लोग नहीं जानते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में श्री ट्रम्प के बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *