अब जागा प्रशासन, शुरू हुई थर्मल स्कैनिंग,सीएम योगी खुद उतरे सडक़ पर

अधिकारियों ने शुरू किया डेटाबेस बनाना
लखनऊ । कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की गई है। इसके बावजूद कई लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर पलायन जारी है। ट्रक और बसों में भूंसे कई तरह लोग पुलिस के सामने से गुजर रहे थे और प्रशासन मौन खड़ा था। सीएम योगी के निर्देश के बाद ऐसे यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग को शुरू कर दिया गया है। अब यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते केंद्र व राज्य सरकारें लाख सख्ती बरत रही हों, लेकिन मजदूरों और दैनिक श्रमिको का पलायन जारी है। लोग अपने गांवों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में लॉक डाउन के सभी नियमो की धज्जियां उड़ रही थीं। जरूरी सेवाओं में लगे ट्रक लोगों को भूंसे की तरह भरकर एक शहर से दूसरे शहर ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं इन लोगों से मनमाना किराया भी लिया जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेनसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं।
जानकारों की मानें तो इस तरह का पलायन एक खतरनाक संकेत है। लोग संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे तो स्थिति गम्भीर हो सकती है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।
हालांकि अब थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ गाडिय़ों का नम्बर भी नोट किया जा रहा है, जिससे बाद में ये डाटा बेस काम आए।
इसी बीच खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मोहान रोड स्थित टोल प्लाजा पहुंचे और लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ चेक अप किया जाए और हर व्यक्ति को खाना मुहैया कराया जाये।
जिलाधिकरी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद की सभी सीमाओं पर प्रवेश करने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों तक कम्युनिटी किचन की सहायता से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *